IB Recruitment 2024 : इंटेलिजेंस ब्यूरो मे निकली 660 पदो पर बंपर भर्ती, जाने पूरी जानकारी

जो भी युवा IB Recruitment 2024 का इंतजार कर रहे थे उनके लिए अच्छी खुशखबरी है। क्योंकि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 660 अलग - अलग पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकली है। जो भी युवा इंटेलिजेंस ब्यूरो मे सरकारी नौकरी करना चाहते है, वो IB ( इंटेलिजेंस ब्यूरो ) के आधिकारी वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तारीख 29 मई 2024 है। IB Recruitment 2024 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।


IB Recruitment 2024

इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) ने अपने आधिकारी वेबसाइट पर कई अलग - अलग पदों जैसे ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स और JIO-I/MT के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवारों इन सभी पदों के लिए इच्छुक है वे समय से पहले ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। IB Recruitment 2024 के लिए अंतिम तारीख 29 मई 2024 है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कुल 660 पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकली है यह उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे थे या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे। चलिये जानते है की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने किन पदों पर कितनी वेकेंसीयाँ निकाली हैं।

IB Recruitment 2024 के माध्यम से भरे जाने वाले पद

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इन सभी पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है।
  • एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स - 3 पद
  • JIO-I/MT - 22 पद
  • हलवाई-कम-रसोइया - 10 पद
  • केयरटेकर - 5 पद
  • पीए (पर्सनल असिस्टेंट) - 5 पद
  • प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर - 1 पद
  • ACIO-I/Exe - 80 पद
  • ACIO-II/Exe - 136 पद
  • JIO-I/Exe - 120 पद
  • JIO-II/Exe - 170 पद
  • एसए/एक्सई - 100 पद
  • JIO-II/टेक - 8 पद
  • कुल पदों की संख्या - 660

इंटेलिजेंस ब्यूरो मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता, उम्रसीमा

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलग - अलग पदों के लिए अलग - अलग योग्यता निर्धारित की है आधिकारी वेबसाइट का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें - IB Recruitment 2024 pdf downlode 

1. एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स

इस पद पर सरकारी नौकरी पाने के लिए आप सिविल या इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी या बैचलर ऑफ साइंस(इंजीनियरिंग), या बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर किया होना चाहिए। और आपकी न्यूनतम उम्रसीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्रसीमा 27 वर्ष होना चाहिए।

2. JIO-I/MT

इस पद पर सरकारी नौकरी करने के लिए आप कम से कम 10वीं या 12वीं पास हो और आपके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध भारी या वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है तभी जाकर आप इस पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और आपकी न्यूनतम उम्रसीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्रसीमा 27 वर्ष होना चाहिए।

3. ACIO-I/Exe

ACIO-I/Exe के पद पर नौकरी करने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री के साथ - साथ सुरक्षा या खुफिया कार्य में 2 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। और आपकी न्यूनतम उम्रसीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्रसीमा 27 वर्ष होना चाहिए।

4. ACIO-II/Exe

ACIO-II/Exe के पद पर नौकरी पाने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री के साथ - साथ सुरक्षा या खुफिया कार्य में 2 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। इसके साथ आप कोई भी कम्प्युटर कोर्स किया होना चाहिए।और आपकी न्यूनतम उम्रसीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्रसीमा 27 वर्ष होना चाहिए।

5. JIO-I/Ex और JIO-II/Exe

इन दोनों पदों पर नौकरी पाने के लिए आप 10वीं या 12वीं पास है तो इस पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

6. JIO-II/टेक

इस पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने के बाद सैलरी

IB Recruitment 2024 मे ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक के मन मे यही सवाल रहता है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने के बाद सैलरी कितनी मिलती है। तो चलिये जानते है की इसमे नौकरी पाने के बाद कितनी सैलरी होगी
  • JIO-II/Tech (लेवल 4) :- 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
  • एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स (लेवल 7) :- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
  • JIO-I/MT (लेवल 5) :- 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
  • हलवाई-कम-कुक (लेवल 3) :- 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक
  • केयरटेकर (लेवल 5) :- 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
  • पीए (लेवल 7) :- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
  • प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर (लेवल 2) :- 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक
  • ACIO-I/Exe (लेवल 8) :- 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक
  • ACIO-II/Exe (लेवल 7) :- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
  • JIO-I/Exe (लेवल 5) :- 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
  • JIO-II/Exe (लेवल 4) :- 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
  • एसए/एक्सई (लेवल 3) :- 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने